Corona Update India: Randeep Guleria ने बताया फिर क्यों बढ़ रहा है Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2021-03-21 245



There is nothing to stop the second wave of Covid-19 in India from being as severe as the first unless people follow appropriate behaviour and are quickly vaccinated, All-India Institute of Medical Sciences (AIIMS) chief Dr Randeep Guleria has warned.

देश में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहीं इसे लेकर AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया का बड़ा बयान सामने आया है. डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, इसके कई कारण हैं, लेकिन सबसे बड़ा कारण लोगों का लापरवाही भरा रवैया है। उन्हें लगता है कि कोरोना महामारी अब खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोगों को इस समय सख्ती के साथ कोरोना से बचाव के सारे नियम का पालन करना चाहिए और जब तक कि बहुत जरूरी ना हो यात्रा करने से बचना चाहिए।

#Coronavirus #RandeepGuleria #OneindiaHindi

Videos similaires